korba-climb-the-huge-tower-of-electricity-the-young-man-accused-the-excise-department
korba-climb-the-huge-tower-of-electricity-the-young-man-accused-the-excise-department 
news

कोरबा : बिजली के विशाल टावर पर चढ़ें युवक ने लगाया आबकारी विभाग पर आरोप कहा…

Raftaar Desk - P2

कोरबा, 24 फरवरी (हि स) । कोरबा जिले के रामपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नकटीखार में बुधवार को एक युवक आबकारी विभाग से परेशान होकर बिजली के विशाल टावर पर चढ़ गया। बताया जा रहा है क़ि युवक काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान हो गया था और अपनी जान देने की नीयत से घर के पास ही टॉवर में चढ़ गया। जिससे यहां तमाशबीनों का हुजूम एकत्र हो गया। इतनी ऊंचाई पर ग्रामीण को देखकर सबकी सांसें थम सी गई । आसपास के लोगों द्वारा तुरंत घटना की सूचना रामपुर चौकी पुलिस को दी गयी। पुलिस के पहुंचने के पहले गाँव के सरपंच और पंच उसे नीचे उतारने घण्टो मशक्कत करते रहे लेकिन वो नीचे उतरने को तैयार ही नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला में नकटीखार निवासी दूज राम का आरोप है कि उसके घर पर आबकारी विभाग के कर्मचारी आये थे और महुआ शराब जब्त कर कार्यवाही करने की बात कहते हुए 10 हजार रुपए की मांग करने लगे। जबकि दुजराम का कहना है कि वो अपने पीने के लिए ही घर पर शराब बनाया था। दूसरी बात इतनी बड़ी राशि उसके पास नहीं थी। उसकी पत्नी की तबियत खराब है और उसके इलाज में पैसा लग गया। अपने खेत को भी वो गिरवी रखा हुआ है जो डूबने वाला है । ऐसी स्थिति में वो इतने सारे पैसों का इंतजाम कैसे करता जिससे युवक मानसिक रूप से परेशान होकर बिजली के विशाल टावर पर चढ़ गया। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी