kondagaon-the-incident-of-assault-and-abuse-with-teachers-is-condemnable-youth-gathering
kondagaon-the-incident-of-assault-and-abuse-with-teachers-is-condemnable-youth-gathering 
news

कोंडागांव : शिक्षकों के साथ हुई मारपीट व गाली-गलौज की घटना निंदनीय : नौजवान सभा

Raftaar Desk - P2

कोण्डागांव, 24 मई (हि.स.)। अखिल भारतीय नौजवान सभा कोण्डागांव के द्वारा सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 22 मई को ग्रामीणजनों के द्वारा शिक्षकों के साथ मारपीट व गाली-गलौज किए जाने की घटना की निंदा की है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर छत्तीसगढ़ राज्य के कोण्डागांव जिला के सरहद पर ड्यूटी कर शिक्षकों के साथ पड़ोसी राज्य ओड़िसा के कुछ ग्रामीणजनों के द्वारा मारपीट एवं गाली-गलौज की गई। मामले में अखिल भारतीय नौजवान सभा जिला कोण्डागांव के जिला सचिव जयप्रकाश नेताम ने कहा कि मारपीट एवं गाली-गलौज करने वाले पर उचित कानूनी कार्रवाई होना ही चाहिए। घटना की घोर निंदा करते हुए जयप्रकाश ने कहा कि मैं उन शिक्षकों को सलाम करता हूं जो ऐसी घटना के बाद भी अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं। गाली-गलौज व मारपीट करने वालों के विरुद्ध जल्दी से जल्दी कार्रवाई नहीं हुई तो अखिल भारतीय नौजवान सभा शीघ्र आंदोलन करेगा। हिन्दुस्थान समाचार /राजीव गुप्ता