kondagaon-oximeter-is-providing-home-isoleated-patients-in-remote-forest-areas
kondagaon-oximeter-is-providing-home-isoleated-patients-in-remote-forest-areas 
news

कोंडागांव : सुदूर वनांचलों में होम आईसोलेटेड मरीजों को वनमंडल उपलब्ध करा रहा है आक्सीमीटर

Raftaar Desk - P2

कोण्डागांव, 20 अप्रैल (हि.स.)। दक्षिण कोंडागांव वनमंडल के वनमंडलाधिकारी उत्तम कुमार गुप्ता के निर्देश पर वन विभाग द्वारा सुदूर वनांचलों में रहने वाले समिति सदस्यों एवं ग्रामीणों को जो कोरोना पाॅजिटीव पाये गये हैं एवं आक्सीमीटर क्रय करने में सक्षम नही है। उन्हें रोटेशन बेस पर वन प्रबंधन समिति के माध्यम से आक्सीमीटर उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि कोरोना संक्रमित होम आईसोलेशन में रह रहे ग्रामीण परिवार उसका उपयोग कर लाभ प्राप्त कर सके। ज्ञात हो कि जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार अब कोरोना संक्रमितों की निरंतर जांच हेतु आवश्यक आॅक्सीमीटर, थर्मोमीटर उपकरणों के बिना होम आईसोलेशन प्रदान नहीं किया जा रहा है। ऐसे मरीज जिनके पास ये उपकरण नहीं हैं उन्हें तुरंत कोविड केयर सेंटर ले जाया जाता है क्योंकि इन उपकरणों के बिना कोरोना में आपात स्थितियों का सही आंकलन करना संभव नहीं है एवं अक्सर अध्ययनों में पाया गया है कि होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों द्वारा लापरवाही के चलते आक्सीजन का स्तर निरंतर गिरने लगता है एवं आक्सीजन स्तर अत्यधिक गिर जाने पर मरीज के उपचार में कठिनाईयां आती है। इन सभी बातों को ध्यान में रखकर वनमंडल द्वारा उपकरण खरीदने में असक्षम लोगों की मदद के लिए सराहनीय कदम उठाए हैं। इसके साथ ही वनमंडल द्वारा कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की घर-घर जाकर जांच की जा रही है साथ ही टीकाकरण में भी वन विभाग सराहनीय भूमिका अदा कर रहा है। इस सबंध में विस्तृत निर्देश सबंधित क्षेत्रों के उपवनमंडलाधिकारी, परिक्षेत्र अधिकारी एवं समस्त क्षेत्रीय वन कर्मचारियों को दिये जा चुकें हैं। वन विभाग के दलों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सतत् भ्रमण कर ग्रामीण क्षेत्रों में होम आईसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित परिवारों की निगरानी करते हुये उन्हे आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता