kondagaon-itbp-29th-corps-celebrated-republic-day-with-great-enthusiasm
kondagaon-itbp-29th-corps-celebrated-republic-day-with-great-enthusiasm 
news

कोंडागांव : आईटीबीपी 29वीं वाहिनी ने हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गणतंत्र दिवस

Raftaar Desk - P2

कोंडागांव 26 जनवरी (हि.स.)। 29वीं वाहिनी, आईटीबीपी पुलिस द्वारा सामरिक मुख्यालय कोंडागांव सहित सभी सीओबी में 72वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कमान अधिकारी कलीम मसूद खान ने सामरिक मुख्यालय कोंडागांव में ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर कलीम मसूद खान, कमान अधिकारी द्वारा वाहिनी के सभी जवानों को संबोधित करते काहा गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन 26 जनवरी 1950 को भारत का अपना संविधान लागू हुआ था। भारत का संविधान लिखित रूप में सबसे बड़ा संविधान है इस पर्व को सभी धर्म एवं संप्रदाय द्वारा मनाया जाता हैं। आज के दिन हर दिल में राष्ट्रीयता के भावना की मिसाल को प्रज्जवलित करता है। लहराता हुआ तिरंगा हर भारतवासी की रोम-रोम में जोष का संचार करता है। आज के दिन पूरे देष मे चारों और खुषियों की लहर है, इश शुभ अवसर पर हम सब मिलकर उन सभी अमर बलिदानियों को अपनी श्रद्धाजंलि देते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता-hindusthansamachar.in