kondagaon-immunization-of-beneficiaries-of-apl-bpl-begins-youth-of-the-city-appear-excited
kondagaon-immunization-of-beneficiaries-of-apl-bpl-begins-youth-of-the-city-appear-excited 
news

कोंडागांव:एपीएल, बीपीएल के हितग्राहियों का टीकाकरण आरंभ, उत्साहित दिखे नगर के युवा

Raftaar Desk - P2

कोंडागांव/केशकाल 08 मई (हि.स.)। जिले में शनिवार से 18 से 44 वर्ष के आयु वाले एपीएल व बीपीएल हितग्राहियों के टीकाकरण की शुरुआत हो गयी है। एसडीएम दीनदयाल मंडावी टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे ,इस दौरान टीकाकरण केंद्र में उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि युवाओं में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है। सभी टीकाकरण केंद्र पहुँचकर टीका लगवा रहे हैं। एसडीएम ने बताया कि एपीएल हितग्राहियों के लिए निर्धारित दोपहर 3 बजे तक ही शत प्रतिशत टीकाकरण पूरा हो गया था। छत्तीसगढ़ उच्च. न्यायालय ने राज्य शासन को निर्देशित किया था कि राज्य शासन अंत्योदय, बीपील व एपीएल हितग्राहियों के टीकाकरण हेतु अनुपात निर्धारित करें। इस आदेश का परिपालन करते हुए कोंडागांव जिले के समस्त विकासखंड में शनिवार को टीकाकरण शुरू कर दिया गया था। टीकाकरण शुरू होने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में युवा व अन्य नगरवासीयों ने टीकाकरण केंद्र पहुंच कर टीका लगवाया। टीकाकरण के दौरान नगर पंचायत के पार्षद हेमंत बांधे ने कहा कि मैंने भी आज कोवैक्सिन का पहला डोज लगवा लिया है। मुझे टीका लगवाकर काफी बेहतर महसूस हो रहा है। मैं सभी नगरवासियों से अपील करता हूं कि आप लोग अफवाहों पर ध्यान न देते हुए जल्द से जल्द अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्रों में जाकर टीका लगवाएं। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता