kondagaon-congress-organized-a-one-day-march-in-support-of-agitated-farmers-in-delhi
kondagaon-congress-organized-a-one-day-march-in-support-of-agitated-farmers-in-delhi 
news

कोंडागांव : दिल्ली में आंदोलनरत किसानों के समर्थन में कांग्रेस ने निकाली एक दिवसीय पदयात्रा

Raftaar Desk - P2

कोंडागांव 19 फरवरी (हि.स.)। दिल्ली में आंदोलनरत किसानों के समर्थन में व केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन काले कानूनों के विरोध में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देशानुसार व छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी कोंडागांव के द्वारा आज पदयात्रा का आयोजन किया गया। पदयात्रा का शुभारंभ कोंडागॉव के ग्राम देवी माँ शीतला माता मंदिर से किया गया जो मसोरा, गिरोला, चिलपुटी होते हुए पलारी से कोंडागॉव तक लगभग 20 किलोमीटर कि पदयात्रा की गई। इस दौरान मार्ग में आने वाले ग्रामो में नुक्कड़ सभा के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा लाये गए तीन काले कृषि कानूनों के नुकसान के बारे में किसानों एवं ग्रामीणजनों को बताया गया उक्त पदयात्रा को ग्रामीणों का अच्छा जन समर्थन देखने को मिला क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रो में किसानों की संख्या बहुतायत है और किसान हित मे पार्टी से ऊपर उठकर किसान एक मत हो रहे चूंकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है और वो लगातार किसानों की आय वृद्धि हेतु प्रयासरत है जिसके कारण यहां के किसान अभी इसके दुष्प्रभाव से अंजान है परंतु अगर केंद्र सरकार द्वारा काले कानूनों को वापस नही लिया जाता तो आगामी समय मे पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ के किसानों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और कोंडागॉव जिला के संगठन प्रभारी यशवर्धन राव ने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हांथों लेते हुए जमकर कोसा और कहा नरेंद्र मोदी किसान विरोधी है अगर किसान हित मे जरा भी सोंचते तो किसानों की शहादत को व्यर्थ जाने नही देते और कोई सार्थक हल निकालते, मोदी सरकार से शरहद पर जवान और किसान दोनो ही नाखुश है। राव ने आगे कहा पदयात्रा तो सिर्फ एक टाइटल है सरकार अपने कदम पीछे नही किये तीनों काले कानों को रद्द नही किया तो आगे भी उग्र प्रदर्शन होगा। हम आंदोलन रत किसानों के साथ हैं पदयात्रा के दौरान सम्पूर्ण क्षेत्र किसान विरोधी नरेंद्र नरेंद्र मोदी के नारों से गुंजायमान होता रहा। पदयात्रा में जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों सहित सभी सदस्यों ने भागीदारी निभाई। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता