kondagaon-booth-level-programs-organized-on-the-foundation-day-of-bharatiya-janata-party
kondagaon-booth-level-programs-organized-on-the-foundation-day-of-bharatiya-janata-party 
news

कोंडागांव:भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर बूथ स्तर पर आयोजित हुए कार्यक्रम

Raftaar Desk - P2

कोंडागांव, 06 अप्रैल (हि.स.)। केंद्र समेत देश के कई राज्यों में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को अपना 41वां स्थापना दिवस मनाया। जिला कार्यालय अटल सदन कोंडागांव मे प्रदेश और जिला पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ की उपस्थिति मे पार्टी का झंडा लगाकर, महान विभूतियों के तप, त्याग और बलिदान को याद करते उनके छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर, पार्टी का इतिहास एवं रीति नीति विचारधारा को दोहराते हुए स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का लाइव प्रसारण सभी ने साथ बैठकर सुना। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी सिर्फ एक चुनाव जीतने की मशीन नहीं है, हमें हर संप्रदाय का समर्थन मिल रहा है। बीजेपी के 41 वर्ष इस बात के साक्षी हैं कि सेवा कैसे की जा सकती है, कार्यकर्ताओं के दम पर कैसे पार्टी आगे बढ़ती है। देश के हर राज्य, जिले में पार्टी के लिए कई पीढ़ियों ने काम किया है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुश्री लता उसेंडी ने कहा कि लोकतांत्रिक आस्था और व्यवस्था पर विश्वास कर भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुषों ने पार्टी की स्थापना की है। राष्ट्रवाद और अंत्योदय भारतीय जनता पार्टी की आत्मा है। जब हम सत्ता में होते है तो हम गुड गवर्नेंस और विकास के लिए काम करते है, और जब हम विपक्ष मे होते है तब लोकतंत्र की मजबूती के लिए काम करते है। इसलिए स्थापित मूल्यों और उद्देश्यों की पूर्ति के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को दृढ़ इच्छाशक्ति व सेवा भावना से कार्यरत रहना चाहिए । स्थापना दिवस के अवसर पर सभी चार बूथ अध्यक्षों के निवास पर पार्टी का झंडा लगाने और नाम की तख्तियां लगाने के साथ ही पार्टी के गौरवशाली इतिहास एवं विकास की चर्चा कर केन्द्र सरकार की उपलब्धियों एवं योजनाओं का प्रसार किया गया। इस दौरान आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रवीण बरड़िया और संजय मोदी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समक्ष नागरिकों को कोरोना से बचने की समझाइश देते मास्क वितरण किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता