kondagaon-book-release-on-lala-jagdalpuri-birth-centenary-literature-festival
kondagaon-book-release-on-lala-jagdalpuri-birth-centenary-literature-festival 
news

कोंडागांव :लाला जगदलपुरी जन्म शताब्दी साहित्य समारोह पर हुआ पुस्तक विमोचन

Raftaar Desk - P2

कोंडागांव, 22 फरवरी (हि.स.)। लाला जगदलपुरी जन्म शताब्दी समारोह अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर रविवार को कोंडागांव में, लाला जगदलपुरी स्मृति साहित्य संस्कृति एवं शोध संस्थान और हिंदी साहित्य भारती जिला इकाई कोंडागांव के संयुक्त तत्वावधान में, वरिष्ठ साहित्यकार सुरेन्द्र रावल के व्यक्तित्व पर आधारित पुस्तक का विमोचन व काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहित्यकार सुरेंद्र रावल रहे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती एवं लाला जगदलपुरी के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । लाला जगदलपुरी स्मृति साहित्य संस्कृति एवं शोध संस्थान जगदलपुर के सचिव विक्रम सोनी ने संस्थान के कार्यो पर प्रकाश डालते हुए होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।साहित्यकार सुरेन्द्र रावल पर लिखी पुस्तक पर लेखिका मधु तिवारी ने लेखन के दौरान हुए अपने अनुभव साझा किए।साहित्यकार उर्मिला आचार्य ने सुरेंद्र रावल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए अपने अनुभवों को बताया। हिन्दुस्थान समाचार /राजीव गुप्ता