kondagaon-bjp-workers-angry-over-derogatory-remarks-on-scheduled-castes-submitted-memorandum
kondagaon-bjp-workers-angry-over-derogatory-remarks-on-scheduled-castes-submitted-memorandum 
news

कोंडागांव : अनुसूचित जाति के लोगों पर अपमानजनक टिप्पणी से भड़के भाजपा कार्यकर्ता, सौंपा ज्ञापन

Raftaar Desk - P2

कोंडागांव, 14 अप्रैल (हि.स.)। इन दिनों पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ भाजपा व्यापक विरोध प्रदर्शन अभियान चला रही है। उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस की नेता सुजाता मंडल खान ने पिछले दिनों कथित तौर पर अनुसूचित जाति के लोगों की तुलना भिखारियों से की थी। इसके विरोध में बुधवार को कोंडागांव भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम जिला अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर सुजाता मंडल खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने कहा कि उन्होंने (खान) जो कहा वह बहुत ही अपमानजनक है। उन्होंने कहा था कि अनुसूचित जाति स्वभाव से भिखारी है। यह तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मानसिकता को दर्शाता है ।’’ ज्ञापन के माध्यम से स्पष्ट किया कि ऐसा आपत्तिजनक एवं अपमानित करने वाला बयान बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा रखे गए लोकतंत्र व गणराज्य की परिकल्पना के खिलाफ है। इसलिए भारतीय जनता पार्टी संविधान सम्मत व्यवस्था के अनुरूप अनुसूचित जाति के लोगों के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की नेता के बयान का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करें। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता