खैरियो पंचायत को नगर निगम मे शामिल करने के विरोध में  ग्रामीणों ने  निकाला जुलूस
खैरियो पंचायत को नगर निगम मे शामिल करने के विरोध में ग्रामीणों ने निकाला जुलूस 
news

खैरियो पंचायत को नगर निगम मे शामिल करने के विरोध में ग्रामीणों ने निकाला जुलूस

Raftaar Desk - P2

धनबाद , 22 जून (हि.स.) । गोमो स्थित खैरियो पंचायत को नगर निगम में शामिल करने को लेकर सोमवार को खैरियो पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों द्वारा हाथों मे तख्ती लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। जुलूस खैरियो रेल फाटक से पूरे गांव बरवाडीह होते हुए शिव मंदिर पहुंच कर जमकर नारेबाजी की गई। जिसके बाद शिवमंदिर मे एक बैठक कर रणनीति तैयार की गई कि आगे की लड़ाई कैसे लड़ी जाए । उसके बाद ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त एक पत्र धनबाद उपायुक्त , जिला पंचायती राज पदाधिकारी, व प्रखंड विकास पदाधिकारी तोपचांची को दी गई। इस मौके पर कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे समाजिक कार्यकर्ता ताकेश्वर महतो ने कहा कि अगर प्रशासन खैरियो पंचायत को नगर निगम में शामिल करने की सोची तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। और जरूरत पड़ी तो जिला से राज्य तक धरणा व प्रदर्शन किया जायेगा । वहीं ग्रामीणों से अपील की गई कि इस लड़ाई में अधिक से अधिक लोग जुड़े ताकि लड़ाई को और आगे बढ़ाया जा सके। मौके पर मुखिया सुनिता देवी, रामाकुण्डा मुखिया प्रशुराम महतो, घनश्याम महतो, जय श्रीराम कुम्हार, बिनोद कुम्हार, चक्रधर कुम्हार समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल चक्रवर्ती /सबा एकबाल-hindusthansamachar.in