news

नवजोत सिंह सिद्धू की तलाश में अमृतसर पहुची कटिहार पुलिस

Raftaar Desk - P2

कटिहार, 20 जून (हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की तलाश में कटिहार पुलिस की एक टीम अमृतसर में उनके घर के बाहर तीन दिन से डेरा डाले हुए है। इसके बावजूद सिद्धू की ओर से पुलिस को कोई जवाब नहीं मिल रहा है। विदित हो कि 16 अप्रैल 2019 को लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कटिहार जिले के बारसोई में उन्होंने एक समुदाय विशेष को उकसाने वाली भड़काऊ भाषण दिया था। इसको लेकर उनके विरुद्ध बारसोई थाना में मामला दर्ज किया गया था। नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर के लिए यहां चुनाव प्रचार करने आये थे। तारिक अनवर ने भी सिद्धू के बयान से असहमति जताई थी। कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने शनिवार को बताया कि इस कांड के जांच हेतु पुुुलिस अधिकारी जनार्दन राम और जावेद आलम को अमृतसर भेजा गया है। फिलहाल तीन दिनों से दोनों अधिकारी अमृतसर में ही हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी नवजोत सिंह सिद्धू अभी तक फरार चल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कटिहार की पुलिस टीम इससे पहले भी कोर्ट का समन लेकर अमृतसर जा चुकी है, लेकिन उस समय भी सिद्धू नहीं मिले थे। कटिहार पुलिस की माने तो इस बार समन न लेना सिद्धू को भारी पड़ सकता है और उनके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट भी जारी हाे सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा-hindusthansamachar.in