डीआईजी बनने पर सोशल मीडिया पर डॉ. शैलेंद्र मिश्रा को कठुआ की जनता ने दी शुभकामनाएं, जम्मू-कठुआ रेंज के बन सकते हैं डीआईजी- सुत्र
डीआईजी बनने पर सोशल मीडिया पर डॉ. शैलेंद्र मिश्रा को कठुआ की जनता ने दी शुभकामनाएं, जम्मू-कठुआ रेंज के बन सकते हैं डीआईजी- सुत्र 
news

डीआईजी बनने पर सोशल मीडिया पर डॉ. शैलेंद्र मिश्रा को कठुआ की जनता ने दी शुभकामनाएं, जम्मू-कठुआ रेंज के बन सकते हैं डीआईजी- सुत्र

Raftaar Desk - P2

कठुआ 15 जून (हि.स.)। एसएसपी कठुआ डॉ. शैलेंद्र मिश्रा के डीआईजी बनने पर जिला कठुआ वासियों ने सोशल मीडिया पर अपने अपने तरीके से मुबारकबाद दी। राजनेताओं से लेकर आम जनता, बच्चे-बूढ़ों सभी के लोकप्रिय बन चुके हैं डॉ. शैलेंद्र मिश्रा। बीते 3 महीने में कोविड-19 के चलते जिस प्रकार उन्होंने जिला कठुआ में कानून व्यवस्था के साथ-साथ लोक सेवा में भी अपना योगदान दिया था, जो सराहनीय है। उनके कई किस्से लोक प्रियता बन चुकें हैं, जैसे लखनपुर पुल पर बुजुर्ग को पानी पिलाना, वृद्ध महिला को सड़क पार करवाना, सीटीएम के श्रमिकों द्वारा प्रदर्शन के दौरान उन्हें भोजपुरी भाषा में संबोधित कर शांत करवाना जैसे कई सामाजिक कार्यों के किस्सों की वजह से लोगों की लोकप्रियता पाई है। वही कोविड-19 के चलते यूनाइटेड कठुआ के नाम से जो मुहिम चलाई गई थी, जिसमें हजारों गरीब लोगों को खाना पहुंचाने का जो जिम्मा उन्होंने उठाया था वह भी काफी सराहनीय था। इसी प्रकार उन्होंने कठुआ को बहुत हदतक नशे के कारोबार पर लगाम लगाई है। कठुआ के कई नशा तस्करों को सलाखों के पिछे डाला और देसी लाहन कारोबारियों पर भी शकंजा कसा है। वहीं कठुआ जिले से प्रमोशन पाकर अब डीआईजी बने हैं। वहीं विश्वसनीय सूत्रों की माने तो आने वाले दिनों में डॉ. शैलेंद्र मिश्रा जम्मू साम्बा कठुआ रेंज के डीआईजी हो सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in