katghora-husband39s-body-found-in-the-house-family-members-accused-wife-and-his-brother-of-murder
katghora-husband39s-body-found-in-the-house-family-members-accused-wife-and-his-brother-of-murder 
news

कटघोरा: घर में मिला पति का शव, परिजनों ने पत्नी व उसके भाई पर लगाया हत्या का आरोप

Raftaar Desk - P2

कोरबा / कटघोरा 26 फरवरी (हि.स.) । नगर के सिंचाई कालोनी के एक मकान से पुलिस ने कृषि विभाग में पदस्थ एक कर्मचारी की लाश बरामद की गई है। मृतक का शव किचन में नग्न अवस्था मे पड़ा हुआ था। मृतक का नाम राजेश मिरचंद (36) पिता जीवनलाल मिरचंद था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 24 फरवरी को जब मृतक राजेश की पत्नी दीपवंती कवर्धा से घर लौटी तो उसने देखा की मकान का दरवाजा अंदर से बंद है। कुछ लोगों की मदद से दीपवंती ने दरवाजा को तोड़ा और अंदर दाखिल हुए। इस दौरान किचन में पहुंची तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पति राजेश मृत अवस्था में जमीन पर पड़ा हुआ था एवं आस-पास खून भी फैल हुआ था। पत्नी दीपवंती ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। शार्ट पीएम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि मृतक के सिर पर चोट के निशान थे जिस वजह से घटनास्थल पर खून के निशान मिले है। आशंका जताई जा रही है कि सम्भवतः मृतक शराब के नशे में रहा होगा, इस दौरान वह गिरकर घायल हुआ जिससे उसकी मौत हो गई होगी। मृतक के परिजनों का आरोप, की गई है हत्या इधर मृतक राजेश के परिजनों ने उसकी पत्नी और उसके दो भाइयों पर राजेश की हत्या का सनसनीखेज आरोप लगाया है। उनका कहना है कि राजेश के साथ उसकी पत्नी का अक्सर विवाद होता था जिस वजह से पत्नी और साले ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से उसकी हत्या की गई है। पीड़ित पक्ष ने मामले की गहनता से जांच करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। परिजनों के इस आरोप के बाद पुलिस ने प्रकरण को संदिग्ध मानते हुए सूक्ष्मता से अपनी जांच शुरू कर दी है। कटघोरा पुलिस ने मामले से उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराते हुए मार्गदर्शन प्राप्त किया है। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी पुलिस के मुताबिक आसपास खून के छींटे भी नजर आए है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर्स ने मृतक के सिर पर चोट होने की पुष्टि की है. मामले को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने मर्ग कायम के बाद अपनी विवेचना शुरू कर दी है. राजेश मूलतः जांजगीर-चाम्पा जिले के अकलतरा का रहने वाला था. वह कटघोरा के कृषि विभाग में बतौर सहायक ग्रेड तीन कर्मचारी के रूप में सेवारत था. मृत्यु के दौरान राजेश अकेला ही घर पर था. उसकी पत्नी शोक कार्यक्रम में शामिल होने बीते 20 फरवरी से कवर्धा गई हुई थी.