कर्नाटक में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 161 नए मामले
कर्नाटक में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 161 नए मामले 
news

कर्नाटक में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 161 नए मामले

Raftaar Desk - P2

बेंगलुरु, 09 जून (हि.स.)। कर्नाटक में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 161 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5921 हो गई है। इस संख्या में 66 मरीजों की मौत तथा कोरोना को मात देकर स्वस्थ होकर घर लौटे 2605 व्यक्ति शामिल हैं। वर्तमान में 3248 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को कुल 164 लोग डिस्चार्ज हुए हैं जिनमें बीदर जिले के 42, हासन के 28, विजयपुरा के 23, चिक्कबल्लापुर के 17, मंड्या के 14, दक्षिण कन्नड़ के 8, दावणगेरे के 7, बागलकोट के 6, शिमोगा और मैसूरु के 3-3, कोलार से 2 तथा कोप्पल से एक व्यक्ति शामिल है। बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को प्रदेश से कुल 161 नए मामले सामने आए हैं जिसमें यादगिरी जिले से 61, बेंगलुरु अर्बन से 29, दक्षिण कन्नड़ से 23, कलबुर्गी से 10, बीदर से 9, कोप्पल से 6, दावणगेरे से 8, शिमोगा से 4, विजयपुरा, चिककबल्लपुर, मैसूरु और धारवाड़ से 2-2 तथा बागलकोट, तुमकुरु और चामराजनगर से एक-एक मामला सामने आया है। हिन्दुस्थान समाचार/नूरुद्दीन रहमान/बच्चन-hindusthansamachar.in