लर्निंग आउट कम परीक्षा में तीन माह में 62 वें स्थान से 42 वें पर पहुँचा कानपुर देहात
लर्निंग आउट कम परीक्षा में तीन माह में 62 वें स्थान से 42 वें पर पहुँचा कानपुर देहात  
news

लर्निंग आउट कम परीक्षा में तीन माह में 62 वें स्थान से 42 वें पर पहुँचा कानपुर देहात

Raftaar Desk - P2

कानपुर देहात, 14 जून (हि.स.)। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की शैक्षिक सम्प्राप्ति का आकलन करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित लर्निंग आउटकम परीक्षा द्वितीय के परिणाम की घोषणा कर दी गई । इस दौरान जनपद की रैंकिंग में जबरदस्त उछाल देखा गया । जनपद 62 वें स्थान से तीन महीने में 42 वें नम्बर में पहुँच गया। कानपुर देहात जनपद लर्निंग आउटकम परीक्षा प्रथम में ए प्लस कैटेगरी में प्रदेश में बासठवें स्थान पर था । वही जनपद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त और उप शिक्षा निदेशक डॉक्टर सच्चिदानन्द यादव के नेतृत्व में केवल तीन माह में विभाग के खण्ड शिक्षा अधिकारियों, स्टेट रिसोर्स ग्रुप एवं शिक्षकों की लगन और मेहनत से लर्निंग आउटकम परीक्षा द्वितीय में बयालिसवें स्थान पर पहुँच गया । एस आर जी टीम से अनन्त त्रिवेदी, सन्त कुमार दीक्षित, अजय कुमार गुप्ता ने परिणामों का विश्लेषण कर बताया कि ए बी सी डी और ई कैटेगरी का विश्लेषण करने पर पता चला कि 13904 बच्चों ने अपनी कैटेगरी से बढ़कर प्रदर्शन किया मतलब सेट एक के सापेक्ष सेट दो में उनके लर्निंग आउटकम में व्रद्धि देखी गई । विदित हो कि मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की शैक्षिक सम्प्राप्ति के सुनिश्चित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए जनपद में एस आर जी टीम कार्यरत है । सेट वन परिणामों की समीक्षा करते हुए प्रत्येक विकास खण्ड के डी व ई कैटेगरी के पुअर 30 विद्यालयों को एस आर जी टीम द्वारा चिन्हित कर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में जनपदीय टास्क फोर्स, ब्लाक टास्क फोर्स एवम् एस आर जी द्वारा टारगेटेड सुपरविजन किया गया जिसका परिणाम यह हुआ कि डी और ई कैटेगरी के 8054 छात्र आज बी और सी कैटेगरी में पहुँचने में सफल रहे । हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश/मोहित-hindusthansamachar.in