kanker-theft-of-valuables-including-deities-from-the-palace
kanker-theft-of-valuables-including-deities-from-the-palace 
news

कांकेर : राजमहल से देवी-देवताओं सहित कीमती चीजों की हुई चोरी

Raftaar Desk - P2

कांकेर, 21 जनवरी (हि.स.)। जिले के राजमहल में चोरों ने बेशकीमती देवी-देवताओं की मूर्तियों के साथ-साथ कई कीमती चीजों की चोरी करने में कामयाब हुए हैं। राज परिवार के सदस्य अश्वनी प्रताप देव ने चोरी की जानकारी पुलिस दी है। राजमहल में गुरुवार को पुलिस टीम जांच के लिए पहुंच गयी है। स्टोर रूम में लगी ग्रिल को काटकर चोरों ने राजमहल में प्रवेश कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। राजमहल में रखे गये देवी-देवताओं की 100 से 150 साल पुरानी धातुओं से निर्मित मूर्तियों को चोर अपने साथ ले गये हैं। राजपरिवार के सदस्य अश्वनी प्रताप देव ने बताया कि सभी मूर्तियां 05 बड़े पेटियों में रखी हुई थी। कांकेर थाना प्रभारी डीएस देहारी ने बताया कि राजमहल में चोरी की शिकायत की गयी है, चोरी के मामले में जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे-hindusthansamachar.in