kanker-naxalites-tied-banners-at-the-same-place-after-the-explosion
kanker-naxalites-tied-banners-at-the-same-place-after-the-explosion 
news

कांकेर : विस्फोट के बाद नक्सलियों ने उसी जगह पर बांधा बैनर

Raftaar Desk - P2

कांकेर, 9 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में आमाबेड़ा मार्ग पर शनिवार सुबह नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट की जांच करने के लिए डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गॉर्ड (डीआरजी) की टीम रविवार को घटनास्थल पर पहुंची। घटनावाले दिन एंबुश के खतरे के चलते जांच टीम और पुलिस फोर्स नहीं पहुंच सकी थी। डीआरजी टीम के सदस्य जब घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि नक्सलियों ने विस्फोट वाले स्थान पर एक बैनर लगा रखा है। इसमें आमाबेड़ा सड़क निर्माण कार्य रोकने की धमकी दी गई है। बैनर में लिखा है कि अगर निर्माण कार्य बंद नहीं किया गया तो निर्माण में लगे वाहनों में आग लगा दी जाएगी। नक्सलियों की इस धमकी के बावजूद डीआरजी टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे