Kanker: Mockdrill done for Kovid Vaccination, Collector inspected
Kanker: Mockdrill done for Kovid Vaccination, Collector inspected 
news

कांकेर : कोविड वैक्सीनेशन हेतु किया गया मॉकड्रिल , कलेक्टर ने किया निरीक्षण

Raftaar Desk - P2

कांकेर, 07 जनवरी (हि.स.) । कोविड वैक्सीनेशन के लिए जिले के तीन स्थानों ए.एन.एम ट्रेनिंग सेंटर कांकेर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागोडार और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमोड़ा में गुरुवार को मॉकड्रिल किया गया। इसके लिए 25-25 स्वास्थ्य कर्मचारियों का चयन किया गया था, जिन्हें एक दिन पूर्व सूचना दे दी गई थी। कोविन वैक्सीनेशन हेतु ए.एन.एम ट्रेनिंग सेंटर कांकेर में किये गये मॉकड्रिल का कलेक्टर चन्दन कुमार ने निरीक्षण कर टीकाकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त किया एवं चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. आरसी ठाकुर, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. देवेन्द्र नाग, डीपीएम डॉ. निशा मौर्य, विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ. अर्पणा माकवे सहित चिकित्सा स्टॉफ मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि कोविन वैक्सीन मॉकड्रिल के लिए बनाये गये टीकाकरण केन्द्रों में प्रवेश एवं निकास द्वार के अलावा तीन पृथक-पृथक कक्ष बनाये गये थे, जिनमें प्रतीक्षा कक्ष, टीकाकरण एवं निगरानी कक्ष शामिल हैं। टीकाकरण कक्ष में एक समय में एक ही व्यक्ति प्रवेश कर सकता था एवं टीकाकरण पश्चात निगरानी कक्ष में संबंधित व्यक्ति को आधा घंटा आब्जरवेशन में रखा जाता था। विपरीत परिस्थिति उत्पन्न होने की स्थिति में उसे निकटतम एईएफआई सेंटर भेजा जा सकता था। वैक्सीनेशन टीम में पांच सदस्य रखे गये थे। उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण में जिले में 9161 स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र-hindusthansamachar.in