kanker---magistrate-investigation-started-to-identify-the-body-of-unknown-naxalites
kanker---magistrate-investigation-started-to-identify-the-body-of-unknown-naxalites 
news

कांकेर- अज्ञात नक्सली के शव की पहचान के लिए दंडाधिकारी जांच शुरू

Raftaar Desk - P2

कांकेर, 15 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस के संयुक्त गश्त सचिंग पार्टी द्वारा गश्त के दौरान जिवलामारी और मातेंगा के बीच जंगल पहाड़ी के पास एक अज्ञात काली वर्दीधारी पुरूष नक्सली का शव बरामद हुआ था। इसका हुलिया कद करीबन पांच फीट छह इंच, रंग गोरा, चेहरा गोल, शरीर सामान्य, बाल काला, बदन में नक्सली वर्दी पहना है। इसकी शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाया है। इस संबंध में एसडीएम कांकेर उमाशंकर बंदे द्वारा जांच की जा रही है। एसडीएम का कहना है कि जिस किसी भी व्यक्ति को अज्ञात काली वर्दीधारी पुरूष नक्सली के शव की पहचान के संबंध में मौखिक, गोपनीय या लिखित रूप में जानकारी प्रस्तुत करना हो तो वे सात दिवस के भीतर एसडीएम कांकेर के पास प्रस्तुत कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे