jashpurnagar-awareness-shown-in-the-district-about-the-vaccination-of-kovid-19
jashpurnagar-awareness-shown-in-the-district-about-the-vaccination-of-kovid-19 
news

जशपुरनगर : जिले में कोविड-19 के वैक्सीन लगवाने के प्रति लोगों में दिख रही जागरूकता

Raftaar Desk - P2

जशपुरनगर 15 अप्रैल (हि.स.)। जशपुर जिले में कलेक्टर महादेव कावरे के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीकाकरण को लेकर विभिन्न माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। जिले में लग रहे कोरोना टीकाकरण के बढ़ते आंकड़े को देखकर यह प्रयास सफल होता नजर आ रहा है। इसी जागरूकता का परिचय देते हुए जशपुर के जिला अस्पताल में बनाये गए कोविड टीकाकरण केंद्र में जिले की 85 वर्षीय सीता शर्मा ने टीकाकरण का दूसरा डोज लगवाया। उन्होंने कहा कि शासन के द्वारा कोरोना वायरस से बचाओ के लिए यह टीका आम लोगों को लगाई जा रही है। जिसे हम सब को अवश्य लगवाना चाहिए। जिससे कि हमारे साथ हमारे परिवार एवं अन्य लोग भी सुरक्षित रह सके। उन्होंने जिले के समस्त व्यक्तियों को टीका लगवाने का आग्रह किया जिन्होंने 45 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सभी जगह लगभग 300 केन्द्रों में कोविड-19 टीकाकरण की कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर ने सभी से अनुरोध है कि 45 वर्ष या उससे अधिक के लोगों का टीकाकरण करा कर इस कार्य में सहयोग करें। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में लगभग 10 हजार डोज उपलब्ध है। हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद