31 मार्च तक जनता कर्फ्यू के दिन जैसा करें सहयोग: जिलाधिकारी
31 मार्च तक जनता कर्फ्यू के दिन जैसा करें सहयोग: जिलाधिकारी 
news

31 मार्च तक जनता कर्फ्यू के दिन जैसा करें सहयोग: जिलाधिकारी

Raftaar Desk - P2

31 मार्च तक जनता कर्फ्यू के दिन जैसा करें सहयोग: जिलाधिकारी मऊ, 23 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस पर रोकथाम लगाने के लिए मऊ जिला प्रशासन द्वारा जनता कर्फ्यू के दिन की तरह 31 मार्च तक घरों में परिवार के साथ रहने की अपील किया गया है। साथ ही किराना, सब्जी और मेडिक्ल स्टोर की दुकानों को खोले जाने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही सभी अस्पतालों में इमरजन्सी वार्ड चालू किये जाने का आदेश दिया गया है। कोरोना वायरस के खात्में को लेकर पूरे देश चिन्तित है। कई देशों में कोरोना वायरस काफी तेजी से बढ़ रहा है। अपने देश में भी यह बिमारी पांव पसार पाये, इससे पहले सरकार पूरी तरह तैयार है। साथ ही जनता के साथ मिलकर इस महामारी को हराने की तैयारी में है। इसके लिए 22 मार्च को पुरे देश में जनता कर्फ्यू लगाया गया। साथ ही देश के कई प्रदेशों और जिलों को लॉकडाउन किया गया। जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने जनपदवासियों से जनता कर्फ्यू के दिन जैसा ही 31 मार्च तक साथ देने की अपील किया। जिलाधिकारी ने बताया कि 31 मार्च तक जिले में सभी दुकान और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। सिर्फ किराने, सब्जी और मेडिक्ल स्टोर की दुकाने संचालित की जायेगी। इसके साथ ही प्राइवेंट वाहनों में सिर्फ कुछ वाहन ही चलाने का निर्देश दिया गया है। कोरोना वायरस महामारी पांव पसारने ना पाये इसके लिए सभी को सहयोग करना है। हिन्दुस्थान समाचार/वेद मिश्रा/राजेश-hindusthansamachar.in