डोमिसाइल सर्टिफिकेट प्रक्रिया जम्मू-कश्मीर की जनता का दुर्भाग्य- दीपक रैना
डोमिसाइल सर्टिफिकेट प्रक्रिया जम्मू-कश्मीर की जनता का दुर्भाग्य- दीपक रैना 
news

डोमिसाइल सर्टिफिकेट प्रक्रिया जम्मू-कश्मीर की जनता का दुर्भाग्य- दीपक रैना

Raftaar Desk - P2

कठुआ, 27 जून (हि.स.)। पीडीपी नेता दीपक रैना ने जम्मू-कश्मीर में जारी हुए डोमिसाइल सर्टिफिकेट प्रक्रिया को जम्मू-कश्मीर का दुर्भाग्य बताते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन की आलोचना की। उनका कहना है कि एक सोची समझी साजिश के तहत जम्मू-कश्मीर की पहचान को खत्म किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां आधे से ज्यादा राजनीतिक विशेषज्ञों को जेलों के अन्दर बन्द कर दिया गया है और दूसरी तरफ केन्द्र सरकार जम्मू-कश्मीर में मनमाने फैसले लागु कर रही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां विपक्षी दलों के नेताओं को नोटिस जारी कर उनको सरकारी आवास छोड़ने को कहा जा रहा है वहीं दूसरी तरफ चहेते नेताओं को सरकारी आवासों का आवंटन किया जा रहा है हम प्रशासन की एक तरफा कार्यवाही की निंदा करते हैं। इस मौके पर पीडीपी नेता दीपक रैना ने कहा कि जल्द से जल्द महबूबा मुफ्ती जी को रिहा किया जाए और जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक व्यवस्था शुरू की जाए। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in