jagdalpur-the-impact-of-the-bharat-bandh-of-traders-in-bastar-division
jagdalpur-the-impact-of-the-bharat-bandh-of-traders-in-bastar-division 
news

जगदलपुर : बस्तर संभाग में व्यापारियों के भारत बंद का दिखा असर

Raftaar Desk - P2

जगदलपुर, 26 फरवरी (हि.स.)। जीएसटी को लेकर व्यापारियों के भारत बंद का असर बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा, गीदम, बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर और कांकेर जिले में भी बंद का असार देखने को मिला। जिला मुख्यालय जगदलपुर पूरी तरह से बंद था। बंद को संजय बाजार के व्यापारी संघ के समर्थन देने से सब्जी बाजार भी पूरी तरह से बंद रही। बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स जगदलपुर के द्वारा बंद को समर्थन देने का असर शुक्रवार को व्यापारियों के आह्वान पर भारत बंद में देखने के लिए मिला। बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा गोल बाजार चौक में धरना देकर यहां से सभी व्यापारी कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी मांगों का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स जगदलपुर के अध्यक्ष किशोर पारेख ने बताया कि जीएसटी में काफी जटिलताएं हैं, व्यापारी वर्ग काफी परेशान है। सरकार को इसे कुछ सरल बनाना चाहिए। संजय बाजार लघु व्यापारी संघ के अध्यक्ष पंकज सिंघल ने बताया कि भले ही उनका व्यापार जीएसटी से अलग है, लेनिक अन्य व्यापारियों के समर्थन में वे मैदान में है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे