jagdalpur-state-government39s-budget-sparred-with-general-public-farmers-unemployed-kedar-kashyap
jagdalpur-state-government39s-budget-sparred-with-general-public-farmers-unemployed-kedar-kashyap 
news

जगदलपुर : राज्य सरकार का बजट आम जनता, किसान, बेरोजगारो के साथ छलावा : केदार कश्यप

Raftaar Desk - P2

जगदलपुर, 2 मार्च (हि.स.)। राज्य सरकार द्वारा बजट पेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व मंत्री और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने इन बजट को राज्य सरकार का जनता के साथ छलावा कहा है। कश्यप ने कहा कि इस बजट में युवाओं के रोजगार के लिए कुछ भी नहीं है, बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ता देने के लिए कोई प्रावधान बजट में नहीं किया गया है। किसानों के लिए कोई नीति बजट में नहीं होना सरकार के किसान हितैशी बनने के ढोंग को उजागर करता है, शराबबंदी का कोई जिक्र नहीं है और आदिवासी समुदाय के लिए तो और भी निराशाजनक बजट है। कश्यप ने कहा कि बस्तर संभाग के लिए तो इस बजट में कुछ भी नहीं है, इस बजट में किसी भी योजना के लिए राशि का कोई प्रावधान नहीं किया गया है। श्री कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा पेश किए गए बजट में राजस्व की कमी का स्पष्ट प्रभाव देखने को मिल रहा है। राजस्व की कमी के कारण प्रदेश के विकास में इसका सीधा प्रभाव पड़ेगा। केंद्र की योजनाओं को प्रदेश की सरकार अपने बजट में शामिल कर आगे बढ़ाने से राजस्व की कमी के चलते ज्यादातर विभागों के बजट में करनी पड़ी है। बजट में प्रदेश सरकार की कोई भी सोच देखने को नहीं मिलता है। पहले से भी छोटा यह बजट आम जनता को निराश कर गया, पहले से कर्ज के बोझ तले दबी राज्य सरकार बिना किसी ठोस धरातल के इस बजट को लेकर आई है। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे