jagdalpur-state-government-is-insulting-corona-warrior-teachers-kedar-kashyap
jagdalpur-state-government-is-insulting-corona-warrior-teachers-kedar-kashyap 
news

जगदलपुर : कोरोना योद्धा शिक्षकों का प्रदेश सरकार कर रही है अपमान : केदार कश्यप

Raftaar Desk - P2

जगदलपुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा प्रवक्ता व पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना योद्धा शिक्षकों का अपमान कर रही है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार को तत्काल शिक्षकों की मदद करना चाहिये। अब इस बात की भी चर्चा है कि बढ़ते मौत के मामलों के बीच अंतिम संस्कार के कार्यों में शिक्षकों से सेवा लेने की योजना बना रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि शिक्षकों की सामाजिक सुरक्षा की चिंता करते हुए सामूहिक बीमा सहित जरूरी सुविधा देना चाहिये। केदार कश्यप ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से असफल रही है। कोरोना पर अंकुश लगाने की दिशा में प्रदेश भर के शिक्षक सबकी तरह अपनी अहम् भूमिका निभा रहे हैं। हमेशा की तरह पूरे प्रदेश में शिक्षकों की भी कोरोना मुक्ति अभियान में मदद की है, लेकिन उनके स्वास्थ्य की चिंता नही की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस समय बड़ी संख्या में शिक्षक कोरोना योद्धा के तौर पर काम रहे हैं और कई कोरोना संक्रमित हुए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब तक करीब 50 शिक्षकों की मौत कोरोना के कारण हुई है। कई परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया है। जिनके मदद के नाम पर प्रदेश सरकार कुछ भी नही कर रही है। इसके कारण शिक्षकों में भारी रोष है। कोरोना की लड़ाई में समाज का हर वर्ग अपना सहयोग दे रहे है, लेकिन कांग्रेस सरकार को जरा भी शिक्षकों की चिंता नही है। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे