jagdalpur-special-operation-carried-out-by-traffic-police-action-on-120-vehicles
jagdalpur-special-operation-carried-out-by-traffic-police-action-on-120-vehicles 
news

जगदलपुरर : यातायात पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, 120 वाहनों पर हुई कार्यवाही

Raftaar Desk - P2

लायसेंस निलंबन के 29 प्रकरण परिवहन विभाग को भेजा गया जगदलपुर, 04 मार्च (हि.स.)। बस्तर जिले के यातायात पुलिस के द्वारा शहर में यातायात नियमों के पालन सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के तहत पुलिस ने तेज रफ्तार, ट्रिपल सवारी, शराब का सेवन कर अथवा मोबाइल उपयोग करते वाहन चलाने वालोंं के कुल 120 प्रकरण पर 39 हजार रूपये समन शुल्क वसूले गये हैं। वहीं वाहन चालकों का लायसेंस जब्त कर कुल 29 प्रकरण निलंबन हेतु परिवहन विभाग को भेजा गया, एवं चालानी कार्यवाही के साथ-साथ आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक एवं समझाईस भी दिया जा रहा है। यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन ने गुरुवार को बताया कि पुलिस विशेष अभियान के तहत जगदलपुर शहर अन्तर्गत बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट एव बिना लायसेंस के वाहन चालन करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए कुल 120 प्रकरण पर 39 हजार रूपये समन शुल्क वसूल किया गया है, जिसमें से ओव्हर स्पीड के 13, सिग्नल जम्प के नौ, मोबाईल से बात करते वाहन चलाने के सात वाहनों पर कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही में पुलिस वाहन जब्त कर प्रकरण को सिविल न्यायालय भेंज रही है। हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे