jagdalpur-sarva-adivasi-samaj-will-go-to-high-court-regarding-the-case-of-village-chapaka-prakash-thakur
jagdalpur-sarva-adivasi-samaj-will-go-to-high-court-regarding-the-case-of-village-chapaka-prakash-thakur 
news

जगदलपुर: सर्व आदिवासी समाज ग्राम चपका के मामले को लेकर हाई कोर्ट जाएगी : प्रकाश ठाकुर

Raftaar Desk - P2

पांचवी अनुसूची व पेसा के नियम लागू करने आदिवासी समाज करेगी आंदोलन जगदलपुर, 23 अप्रैल (हि.स.)। सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश ठाकुर ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मेसर्स गोपाल स्पंज एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा ग्राम पंचायत चपका सहित सात गांवो की जनसुनवाई 12 अप्रैल 2021 को शासन-प्रशासन द्वारा नियमों को ताक में रखकर एक निजी कंपनी को फायदा के लिए किया गया है। पांचवी अनुसूचित क्षेत्र में शासन-प्रशासन के द्वारा इसका पालन नहीं करते हुए निजी कंपनी को जमीन देने का सर्व आदिवासी समाज निंदा प्रस्ताव पारित किया है। प्रकाश ठाकुर ने कहा कि ग्राम सभा के सहमति के बिना पर्यावरण जनसुनवाई व धारा 144 का उल्लंघन किए जाने को लेकर सर्वआदिवासी समाज हाई कोर्ट जाने का निर्णय लिया है। उन्होने कहा कि सर्व आदिवासी समाज हमेशा जल, जंगल और जमीन को बचाने के लेकर विरोध करता है। सामाजिक कार्यकर्ताओं पर किसी के कहने पर नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है, यह दुर्भाग्यजनक है। जबकि प्रशासन के लोग जबरन दबाव डालकर फर्जी ग्राम सभा का प्रस्ताव बनाकर निजी कंपनी को जमीन देने का काम कर रहे थे। कांग्रेस सरकार के जन घोषणा पत्र में शामिल पांचवी अनुसूची व पेसा के नियम लागू करने के वादे को लेकर आने वाले दिनों में सर्व आदिवासी समाज आंदोलन करने जा रही है जिसकी संपूर्ण जवाबदेही राज्य सरकार व जिला प्रशासन की होगी। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे