jagdalpur-ration-delivered-to-home-detention-families-by-mayor-and-municipal-corporation
jagdalpur-ration-delivered-to-home-detention-families-by-mayor-and-municipal-corporation 
news

जगदलपुर : महापौर व नगर निगम के द्वारा गृह एकांतवास परिवारों तक पहुंचाया राशन

Raftaar Desk - P2

जगदलपुर,12 मई (हि.स.)। बस्तर जिला मुख्यालय के निगम क्षेत्र में महापौर के द्वारा बुधवार को विभिन्न वार्डों में गृह एकांतवास परिवारों और लोगों के घरों तक राशन पहुंचाने का काम शुरू किया गया है। महापौर ने अपने महापौर निधि से दो लाख रुपये की राशि की मदद से शहर के सभी 48 वार्डों में गृह एकांतवास परिवारों और लोगों को राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। महापौर सफिरा साहू ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव और रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने जिले को 16 मई तक लॉक रखने का निर्णय लिया है। लॉक डाउन के दौरान शहर के लगभग सभी वार्डों में कुछ परिवार और लोग कोरोना महामारी से संक्रमित पाए गए हैं। जिसकी वजह से उन्हें चिकित्सकों की सलाह के बाद उनको 14 से 17 दिनों तक गृह एकांतवास में रहना पड़ रहा है। ऐसे ही गृह एकांतवास में रहने वाले परिवारों और लोगों को राहत पहुंचाने और उनकी जरूरत के सामान उपलब्ध करवाने के लिए आज से नगर निगम के द्वारा उनके घरों तक राशन पहुंचाने का काम शुरू किया गया है। सफिरा साहू ने कहा कि वह स्वयं सभी वार्डों में पहुंचकर जरूरतमंद लोगों की परेशानियां दूर करने की पूरी कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौरान जगदलपुर नगर निगम की पूरी टीम शहवासियों के साथ खड़ी है। नगर निगम के जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारी और कर्मचारी द्वारा शहवासियों तक राहत पहुंचाने के लिए दिन रात मेहनत किया जा रहा है। महापौर सफिरा साहू ने सभी लोगों से प्रदेश में जारी टीकाकरण अभियान में शामिल होकर कोरोना महामारी को हराने में उनका साथ मांगा है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे