jagdalpur-police-recovered-the-stolen-motorcycle-from-outside-the-bank-and-handed-it-over-to-the-victim
jagdalpur-police-recovered-the-stolen-motorcycle-from-outside-the-bank-and-handed-it-over-to-the-victim 
news

जगदलपुर : बैंक के बाहर से चोरी गई मोटरसाइक‍िल पुलिस ने बरामद कर पीड़‍ित को सौंपा

Raftaar Desk - P2

सीसीटीवी फुटेज से मोटरसाइकिल चोरी के आरोपित की पता तलाश जारी है जगदलपुर, 29 मई (हि.स.)। जिले के बकावंड चौकी क्षेत्र में रहने वाला ग्रामीण भुंदर कश्यप अपने निजी काम से अपनी मोटरसाइकिल से एक्सिस बैंक आया था। बैंक के बाहर से किसी ने उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली, जिसकी शिकायत बोधघाट थाने में दर्ज कराया गया। पुलिस ने कुछ घंटे के अंदर ही मोटरसाइकिल बरामद करते हुए ग्रामीण को लौटा दिया। वहीं सीसीटीवी फुटेज की जांच कर मोटरसाइकिल चोरी के आरोपित की पता तलाश की जा रही हैं। बोधघाट थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया कि पीड़ित भुंदर कश्यप पिता कोरो कश्यप उम्र 35 वर्ष निवासी कोरता बकावंड जिलाबस्तर ने थाना बोधघाट आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि शनिवार को वह अपनी मोटरसाइकिल हीरो होंडा डीलक्स क्रमांक सीजी 17 केपी 4618 में अपनी पत्नी के साथ एक्सिस बैंक गांधी नगर वार्ड जगदलपुर 11 बजे आया था, अपनी मोटरसाइकिल को बैंक के बाहर रोड किनारे खड़ी कर बैंक में अपने निजी काम से अंदर गया था। बैंक से बाहर जहां अपनी मोटरसाइकिल रखा था। वहां नहीं मिलने पर आस पास पता तलाश पूछताछ किया। कहीं पता नहीं चला, जिसके बाद वह थाने आया। उक्त घटना के बाद तत्काल थाना पेट्रोलिंग एएसआई सतीश यादव, प्रधान आरक्षक उमेश चंदेल, आरक्षक भीम मंडावी, आरक्षक सतीश ठाकुर आरक्षक चालक महेश नेताम के साथ आसपास पता तलाश पूछताछ के दौरान चोरी गये मोटरसाइकिल गुरुगोविंद सिंह वार्ड आवास प्लाट के 100 मीटर की दूरी पर लावारिस हालत में पड़ा मिला, जिसका नंबर पीड़ित के मोटरसाइकिल से मिलने पर मोटरसाइकिल को थाना लाया गया। पीड़ित द्वारा उक्त रिपोर्ट पर किसी प्रकार का कार्रवाई नहीं करना बताने पर मोटरसाइकिल को पीड़ित को सुपुर्द किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे