jagdalpur-naxalites-upset-over-losing-public-support-are-confused-and-disappointed-sundararaj-p
jagdalpur-naxalites-upset-over-losing-public-support-are-confused-and-disappointed-sundararaj-p 
news

जगदलपुर : जनसमर्थन खोने से परेशान नक्सली भ्रमित और निराश हैं : सुंदरराज पी

Raftaar Desk - P2

जगदलपुर, 17 फरवरी (हि.स.)। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नक्सलियों द्वारा पत्रकारिता, राजनैतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वालों के नामजद पर्चा जारी कर धमकी देना नक्सलियों की नकारात्मक सोच, खोखली विचारधारा, बौखलाहट एवं भय को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों का जनविरोधी चेहरा पुन: बेनकाब हुआ है। क्षेत्र के नागरिकों की सुरक्षा हेतु बस्तर पुलिस समर्पित है। नक्सलियों द्वारा मीडिया कर्मियों, राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं को धमकाना कायरता का कार्य है। जनसमर्थन खोने से परेशान, नक्सली पूरी तरह से भ्रमित और निराश हैं। उल्लेखनीय है कि नक्सलियों के दक्षिण बस्तर सब जोनल कमेटी ने पर्चा जारी कर दक्षिण बस्तर के पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता पर बस्तर के प्राकृतिक संसाधनों की लूट में साथ देने का आरोप लगाते हुए नामजद पर्चाजारी कर कहा गया है कि उक्त पत्रकार व समाजसेवी अपने काम की आड़ में कॉरपोरेट घरानों की सेवा कर रहे हैं। जिन्हे जनअदालत में जान से मारने की धमकी दी गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे-hindusthansamachar.in