jagdalpur-mla-rekhachand-distributed-food-grains-in-eight-villages
jagdalpur-mla-rekhachand-distributed-food-grains-in-eight-villages 
news

जगदलपुर:विधायक रेखचंद ने आठ गांवों में वितरित किया खाद्यान्न सामग्री

Raftaar Desk - P2

जगदलपुर,04 मई(हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिए गए संदेश के अनुसार संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन लॉक डाऊन के दौरान ग्रामीणों के बीच पहुंच रहें हैं, और जरुरतमंदों को रोजमर्रा की सामग्री प्रदान कर रहें हैं। इस कोरोना संक्रमण काल में ग्राम कुम्हली, बम्हनी, चोकावाड़ा,धनपुंजी, कस्तुरी, नगरनार व भेजापदर में जरुरतमंदों को भोजन सामग्री, मास्क,सेनेटाइजर सहित अन्य सामग्री वितरित किया गया। चोकावाड़ा ग्राम पंचायत में स्थित देवड़ा झाड़ेश्वर के पास रहने वाले दस कुष्ठ रोगी के परिवार की जीविका मंदिर में पूजा पाठ के अनुसार चलती है,ऐसे कुष्ठ रोगियों के दस परिवार की आजीविका का साधन छिन गया है, ऐसे परिवार को भी भोजन सामग्री प्रदान किया गया। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दो माह का राशन मुफ्त देने की शुरुआत की है, इसके साथ ही ग्रामीण अंचलों में रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत कार्य भी कराये जा रहें हैं। भूपेश बघेल सरकार के निर्देश पर जरुरतमंदों को खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराई जारही है। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि कोरोना से बचाने के लिए मास्क लगाने, सेनेटाइज करने व नियमित रूप से हाथ धोने और जनता को वैक्सीनेशन के लिए भी प्रेरित कर रहें हैं। इस दौरान जनपद पंचायत सदस्य जीशान कुरैशी, हेमेश्वरी नाग, सरपंचगण लैखन बघेल, राजेंद्र बघेल, यशोदा साहनी, बुधसन कश्यप, आईटी सेल प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही, ब्लाक अध्यक्ष विरेंद्र साहनी,लक्ष्मी भारद्वाज, लक्ष्मण सेठिया, संतोष सेठिया, विजय बिसाई, नीलांबर बघेल, नरेंद्रसानुयल, ओगेस्टीन, बैधनाथ नाग, बुचु राम गोयल, रायधर, कमलोचन एवं ग्राम के सचिव भी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे