jagdalpur-jcb-operates-on-the-oldest-36-quarters-government-residential-colony
jagdalpur-jcb-operates-on-the-oldest-36-quarters-government-residential-colony 
news

जगदलपुर : सबसे पुरानी 36क्वार्टर शासकीय आवासीय कॉलोनी पर चला जेसीबी

Raftaar Desk - P2

जगदलपुर, 27 फरवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय में स्थित सबसे पुरानी शासकीय आवासीय कॉलोनी में से एक 36 क्वार्टर के नाम से मशहूर मकानों पर शुक्रवार को प्रशासन की जेसीबी चली। करीब 60 साल पुरानी इस कॉलोनी में तोडफ़ोड़ करने एसडीएम जीआर मरकाम सहित राजस्व की टीम दो जेसीबी लेकर पहुंची। सुबह 11 बजे से शाम तक छह मकान को पूरी तरह जमींदोज कर दिया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद यहां रह रहे लोगों ने भी मकान खाली करने शुरू कर दिए। शनिवार को भी कार्रवाई जारी है। उल्लेखनीय है कि सबसे पुरानी 36 क्वार्टर शासकीय आवासीय कॉलोनी की जमीन पर हाऊसिंग बोर्ड का बड़ा प्रोजेक्ट शुरू होने वाला है। इसलिए यहां रह रहे लोगों को क्वाटर खाली करने नोटिस जारी किया गया था। नोटिस की अवधि पूरी होने के बाद तोडफ़ोड़ शुरू की गई है। कॉलोनी में अब भी 08 परिवार रह रहे हैं। ऐसे में तोडफ़ोड़ के बीच अब वे कहां जाएं इसी असमंजस में हैं। एसडीएम जीआर मरकाम ने बताया कि यहां के लोगों के लिए हाउसिंग बोर्ड पंडरीपानी में इनके लिए मकान आबंटित कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे