jagdalpur-jal-jeevan-mission-seems-to-be-going-in-jeopardy-due-to-commission---kedar-kashyap
jagdalpur-jal-jeevan-mission-seems-to-be-going-in-jeopardy-due-to-commission---kedar-kashyap 
news

जगदलपुर : कमीशन के फेर में जल जीवन मिशन खटाई में जाती दिख रही है- केदार कश्यप

Raftaar Desk - P2

जगदलपुर, 26 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि जल जीवन मिशन के काम में केंद्र सरकार द्वारा राशि स्वीकृत होने के बाद भी शीर्ष पदों पर बैठे नेताओं की आपसी खींचतान के चलते यह महती योजना खटाई में जाती दिख रही है। श्री कश्यप ने कहा कि कमीशन के मोह के और प्रदेश सरकार की नाकामी के चलते महती जन कल्याणकारी योजना अब ठप पड़ी है। और प्रदेश सरकार ने इस योजना के क्रियान्वयन में लेटलतीफी के लिए न तो किसी अधिकारी-मंत्री की जिम्मेदारी तय की और न ही संबंधित दोषी अधिकारियों पर कोई कार्रवाई की है। केंद्र सरकार की महती योजना राज्य सरकार की नाकामियों के कारण कहीं बस्तर-सरगुजा की जनता के लिए सिर्फ सपना बनकर न रह जाए। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे