jagdalpur-illegal-liquor-is-running-a-separate-ministry-in-the-state-kedar-kashyap
jagdalpur-illegal-liquor-is-running-a-separate-ministry-in-the-state-kedar-kashyap 
news

जगदलपुर : प्रदेश में अवैध शराब का चल रहा है एक अलग मंत्रालय : केदार कश्यप

Raftaar Desk - P2

जगदलपुर, 17 मार्च (हि.स.)। पूर्वमंत्री व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने कहा कि पूरे प्रदेश में अवैध शराब तस्कर होली से पहले अवैध शराब खपत करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में अवैध शराब को लेकर एक अलग ही मंत्रालय चल रहा है और यह किसके संरक्षण में चल रहा है यह सब जानते है। प्रदेश सरकार के प्रोत्साहन से ही अवैध शराब कारोबारी पूरे छत्तीसगढ़ में अपना साम्राज्य फैला रहें है और पुलिस केवल दिखावे के नाम पर कार्रवाई करके औपचारिक आबकारी मंत्रालय का हिस्सा बनती जा रही है। कश्यप ने कहा कि बस्तर में करीब 32 लाख रुपये के अवैध शराब का जखीरा पकड़ने की बात कही जा रही है। इससे सिद्ध होता है कि बड़ी मात्रा में शराब गांव-गांव तक बिक्री के लिए भेजी गई है। पुलिस तो केवल दिखावे के लिए कार्रवाई की बात कर रही है। इससे पूर्व भी राजधानी में करीब 40 लाख रुपये का अवैध शराब जब्त कर चुकी हैं। इस पूरे अवैध शराब के कारोबार में किसका सहयोग है किसी से छिपा नहीं है, रोजाना10 से 20 लाख के अवैध शराब की खपत की जा रही है। गंगाजल की सौगंध खाकर शराबबंदी की बात करने वाली सरकार आखिरकार अब कहां है इसकी कोई खबर नहीं है। लेकिन यह जरूर है कि अवैध शराब को लेकर लगातार खबरें प्रदेश में आम होने लगी है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे