jagdalpur-government-should-fix-a-place-like-alcohol-retreat-center-where-they-can-drink-and-stay-rana
jagdalpur-government-should-fix-a-place-like-alcohol-retreat-center-where-they-can-drink-and-stay-rana 
news

जगदलपुर: सरकार शराबियों के लिए एकांतवास केन्द्र की तरह एक जगह तय कर दें, जहां वे पीएं और पड़े रहेंं : राणा

Raftaar Desk - P2

जगदलपुर, 11 मई (हि.स.)। राज्य सरकार के घर-घर शराब बेचने की निंदा की जा रही है। इसी क्रम में आरएसएस के वरिष्ठ स्वयं सेवक राजबहादुर सिंह राणा ने कहा है कि आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने शराबियों के लिए ऑनलाइन शराब बिक्री की शुरुआत की है। ऐसे में लॉकडाउन के माहौल में अराजकता का माहौल बढ़ेगा। उन्होंने आबकारी मंत्री से मांग करते हुए कहा है कि इस व्यवस्था पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार घर-घर शराब की बोतलें भिजवाने का संकल्प ले चुकी है तो शराबियों के लिए एक ऐसी जगह तय कर दी जानी चाहिए, जहां वे बिना रोक-टोक खुलकर शराब पी सकें। अगर शराबी अपने घर पर शराब पीएंगे तो घर के सदस्यों को परेशान करेंगे और शराब के नशे में अप्रिय घटना भी हो सकती है। ऐसे में या तो शराब की ऑनलाइन बिक्री को सरकार बंद करें या शराबियों के लिए एकांतवास केन्द्र (क्वारेंटाइन सेंटर ) की तरह एक जगह तय कर दें, जहां वे पीएं और पड़े रहें। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे