jagdalpur-government-fails-on-every-front-public-confidence-has-been-lost-from-the-government-kedar-kashyap
jagdalpur-government-fails-on-every-front-public-confidence-has-been-lost-from-the-government-kedar-kashyap 
news

जगदलपुर : सरकार हर मोर्चे पर फेल, जनता का भरोसा सरकार से उठ चुका है : केदार कश्यप

Raftaar Desk - P2

जगदलपुर, 17 अप्रैल (हि.स.)। पूर्वमंत्री और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कोरोना की विभीषिका से जूझ रहा है, स्वास्थ्य व्यवस्थाएं वेटिलेटर पर हैं और ऐसे समय में राज्य सरकार को छत्तीसगढ़ वासियों से ज्यादा चिंता असम से लाये गए बोडो प्रत्याशियों की है। श्री कश्यप ने कहा कि राज्य सरकार आज हर मोर्चे पर फेल हो गई है। खासकर कोरोना काल में जनता का भरोसा सरकार से उठ चुका है। उन्होने कहा कि असम के प्रत्याशियों को राज्य सरकार प्रदेश में राजनीतिक पर्यटन करवा रही है, उनके लिए रेस्टहाउस में मांस, मदिरा की व्यवस्था में लगी राज्य सरकार ने सारे संसाधन झोंक दिए हैं। इस बात की पुष्टि अधिकारियों ने भी की है। एक तरफ कचरा ढोने वाली गाड़ियों में इंसानों की लाशें ढोई जा रही हैं और सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि एशो आराम में मस्त हैं। इस महामारी के समय सरकार असम के प्रत्याशियों को पायलट और फॉलो सहित तमाम प्रोटोकॉल की सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है I जनता जानना चाहती है की ये सब किसके इशारे पर हो रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे