jagdalpur-giant-drone-collides-with-the-airport-wall
jagdalpur-giant-drone-collides-with-the-airport-wall 
news

जगदलपुर : विशालकाय ड्रोन हवई अड्डे की दीवार से टकराकर गिरा

Raftaar Desk - P2

जगदलपुर, 28 मार्च (हि.स.)। बस्तर संभग में नक्सली अभियान में उपयोग किये जाने वाले विशालकाय ड्रोन का परीक्षण उड़ान स्थानीय हवाई अड्डे से डीआरडीओ के द्वारा विगत तीन चार दिनों से चल रहा था। रविवार 03 बजे ड्रोन का परीक्षण उड़ान पर था, ड्रोन के वापस हवई अड्डे में उतारने से पहले हवई अड्डे की दीवार से टकराकर गिर गया। इससे कोई भी जनहानि नहीं हुई है। विशालकाय ड्रोन के दीवार से टकरा जाने से हवाई अड्डे की दीवार भी क्षतिग्रस्त हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अत्याधुनिक ड्रोन एक सप्ताह पहले ही मिला था, जिसे 03-04 इंजीनियर की देख-रेख में नक्सल अभियान में इसके उपयोग के लिए परीक्षण उड़ान पर था, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण यह ड्रोन वापस हवई अड्डे पर उतारने से पहले एयरपोर्ट के बाहर की दीवार से टकरा गया। घटना की सूचना मिलते ही डीआरडीओ के अधिकारी स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त हो चुके ड्रोन के कलपुर्जे को एक वाहन में लादकर हवई अड्डा परिसर जहां से इसे उड़ाया गया था वहां ले गये। बस्तर आईजी सुंदर राज पी. ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस केवल सुरक्षा प्रदान करने रवाना की गई है। मौके पर डीआरडीओ के अधिकारी कर्मचारी मौजूद हैं, जिनके द्वारा क्षतिग्रस्त ड्रोन को हटा लिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे