jagdalpur-e-voter-id-card-presented-with-new-theme
jagdalpur-e-voter-id-card-presented-with-new-theme 
news

जगदलपुर : नये थीम के साथ ई-मतदाता पहचान पत्र प्रस्तुत किया गया

Raftaar Desk - P2

जगदलपुर 29 जनवरी (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ‘सभी मतदाता बने-सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक’ के नये थीम के साथ ई-मतदाता पहचान पत्र प्रस्तुत किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी जिला बस्तर ने बताया कि मतदाता ई-मतदाता पहचान पत्र से मोबाईल, डिजी लॉकर पर स्टोर एवं इसे प्रिन्ट और सेल्फ लेमिनेट भी कर सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस अभियान को दो चरणों में विभाजित किया गया है। इसके अन्तर्गत 31 जनवरी 2021 नये मतदाता जिनका नाम विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2021 की स्थिति में पुनरीक्षण के दौरान मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकरण के समय अपना यूनिक मोबाईल नम्बर दिया हो वे ई-इपीएलसी को डाउनलोड कर सकते है। इसके अलावा ऐसे मतदाता जिनके द्वारा पूर्व मतदाता सूची में नाम पंजीकरण के समय अपना मोबाईल नंबर नहीं दिया गया है वे 01 फरवरी 2021 से ई-इपीएलसी को डाउनलोड कर सकते हैं। जिन मतदाताओं का मोबाईल नंबर उपलब्ध नहीं है वे केवाईसी कर सकते है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे-hindusthansamachar.in