jagdalpur-bjym-launches-signature-campaign-against-chhattisgarh-psc
jagdalpur-bjym-launches-signature-campaign-against-chhattisgarh-psc 
news

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ पीएससी के विरुद्ध भाजयुमो ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

Raftaar Desk - P2

जगदलपुर,19 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ पीएससी में हो रही गड़बड़ियों को लेकर पीएससी के विरुद्ध शुक्रवार को गोलबाजार में हस्ताक्षर अभियान चलाया। हस्ताक्षर अभियान से प्राप्त हस्ताक्षर व ज्ञापन को युवा मोर्चा के कार्यकर्ता राज्यपाल को सौंपेंगे। हस्ताक्षर अभियान के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र पांडेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। सरकार को पीएससी में पारदर्शिता लानी चाहिए। भाजयुमो के जिला अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तवने पीएससी प्रारंभिक परीक्षा में मॉडल उत्तर और फिर संशोधित मॉडल उत्तर के साथ परीक्षा परिणाम जारी करने एवं छत्तीसगढ़ में दक्षिण पूर्व मानसून से वर्षा करा देने जैसे विषयों पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की गई। उन्होंने कहा कि पीएससी के एक्सपर्ट का नाम सार्वजनिक कर उन पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए पर दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार मौन बैठी हैं। हस्ताक्षर अभियान के दौरान पूर्व विधायकलच्छूराम कश्यप, पूर्व जिलाध्यक्ष विद्याशरण तिवारी, श्रीनिवास मिश्रा, श्रीधर ओझा, महामंत्री वेदप्रकाश पांडे, जिला मंत्री नरसिंह राव, मनोहर दत्त तिवारी, आयेंद्रसिंग आर्य, वेदांत दीक्षित, राकेश तिवारी, संतोष त्रिपाठी, शशिनाथ पाठक, रूपेश जैन उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे