jagdalpur---beyond-the-silence-of-the-state39s-home-minister-and-local-minister-of-bastar-kedar-kashyap
jagdalpur---beyond-the-silence-of-the-state39s-home-minister-and-local-minister-of-bastar-kedar-kashyap 
news

जगदलपुर- प्रदेश के गृहमंत्री और बस्तर के स्थानीय मंत्री की खामोशी समझ से परे : केदार कश्यप

Raftaar Desk - P2

जगदलपुर, 08 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि प्रदेश के गृहमंत्री के साथ-साथ बस्तर के एकमात्र स्थानीय मंत्री की भी नक्सल घटना पर चुप्पी कई प्रश्नों को जन्म देती है, यह समझ से परे है। इन दोनों मंत्रियों की खामोशी बस्तर और छतीसगढ़ की जनता देख रही है। हर मामले पर कुछ न कुछ बयान देने वाले बस्तर स्थानीय मंत्री की खामोशी तो और भी ज्यादा संदेहास्पद है। श्री कश्यप ने कहा कि बीजापुर जिले में हुई नक्सली घटना ने बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ को झक झोरकर रख दिया, 22 जवानों की शहादत पर पूरा देश शोक में डूबा हुआ है, पर इतनी बड़ी घटना के बाद भी छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री न तो कही दिखाई दिए और न ही उनका कोई बयान आया। देश के गृहमंत्री अमित शाह ने अपने सारे कार्यक्रम निरस्त करके तत्काल जवानों को श्रद्धांजलि देने जगदलपुर पहुंचे। केंद्रीय गृह मंत्री बासागुडा कैम्प भी गए और जवानों की हौसला आफजाई की, साथ ही साथ वे रायपुर में घायल जवानों से भी मिले। परन्तु राज्य के गृहमंत्री इतनी बड़ी घटना के बाद अपनी जिम्मेदारी से भागने का प्रयास करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे