jagdalpur---bastar-reaches-40-degree-celsius
jagdalpur---bastar-reaches-40-degree-celsius 
news

जगदलपुर- बस्तर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा

Raftaar Desk - P2

जगदलपुर, 7 अप्रैल (हि.स.)। बस्तर में अप्रैल से ही अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है, जब कि मई-जून का तापमान इसके आसपास रहता था। इस वर्ष बस्तर जिले में मई व जून में बस्तर में रिकॉर्ड गर्मी की संभावना है। अब तक बस्तर जिले का अधिकतम तापमान 42 डिसे.तक ही रिकार्ड किया गया है। हालांकि दक्षिण बस्तर में 48 डिसे. तक तापमान पहुंचता है। लोग धूप व गर्मी से राहत पाने छतरी, टोपी, चश्मा व स्कार्फ के साथ-साथ अधिक मात्रा में शीतल पेय का उपयोग कर रहे हैं। बस्तर में लगातार घटते वन क्षेत्र का असर अब पर्यावरण पर पड़ता दिखने लगा है। बस्तर जिले में दशकों पूर्व तक तेज गर्मी पड़ने से शाम तक बारिश होने लगती थी, लेकिन अब गर्मी से लोग हलाकान हो रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार बस्तर का अधिकतम तापमान 40 डिसे.तक पहुंचा है। आगामी दिनों में मौसम में कुछ बदलाव होने की उम्मीद है पर गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम है। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे