news

इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया

नई दिल्ली, एजेंसी। इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी का गुरुवार को यहां राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी इटली की समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी की राष्ट्रपति भवन में अगवानी की। मेलोनी को यहां तीनों सेनाओं का गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मेलोनी नई दिल्ली में आयोजित आठवें बहुपक्षीय सम्मेलन रायसीना डायलॉग के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता हैं।

जियोर्जिया मेलोनी की राष्ट्रपति भवन में अगवानी की

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी का औपचारिक स्वागत किया। यह प्रधानमंत्री मेलोनी की पहली भारत यात्रा है। यह भारत और इटली के बीच लंबे समय से चले आ रहे संबंधों को और मजबूत और गहरा करेगा।