इटावा में फर्जी आईआरएस अधिकारी अपने चार साथियों समेत गिरफ्तार
इटावा में फर्जी आईआरएस अधिकारी अपने चार साथियों समेत गिरफ्तार 
news

इटावा में फर्जी आईआरएस अधिकारी अपने चार साथियों समेत गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

इटावा,13 जून(हि.स.)। जिले के सिविल लाइंस थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार को एक फर्जी आईआरएस अधिकारी और उसके चार साथियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक मनीष नामक व्यक्ति फर्जी आईआरएस अधिकारी बनकर अपनी जांच टीम के साथ रेड डालकर अवैध वसूली करने का काम करता था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि सिविल लाइन थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने जॉइंट ऑपरेशन कर मनीष कुमार नाम के एक फर्जी आईआरएस अधिकारी और उसके चार साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार फर्जी अधिकारी के पास से नीली बत्ती लगी लग्जरी कार और केंद्र सरकार का फर्जी पहचान पत्र समेत कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि यह लोग रेड टीम बनकर लोगों के यहां पर रेड डालकर अवैध तरीके से धन उगाही का काम किये करते थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार फर्जी अधिकारी पहले सिंडिकेट बैंक में पीओ के पद पर काम करता था, जहां से उसे निकाला गया था उन्होंने गिरफ्तारी के सम्बंध में और जानकारी थोड़े समय बाद देने की बात कही है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/दीपक/मोहित-hindusthansamachar.in