news

छोटा होगा इस बार का आईपीएल सत्र: जोस बटलर

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.)। इंग्लैंड के ताबड़तोड़ विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर का मानना है कि इस साल का आईपीएल सत्र थोड़ा छोटा होगा। उनका मानना है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते आईपीएल पूरा नहीं हो पाएगा। उन्हें यह उम्मीद है कि टूर्नामेंट छोटा होगा। बटलर ने एक स्पोर्ट्स पॉडकास्ट से बातचीत के दौरान कहा, 'शुरुआत में इसे स्थगित किया गया और अभी कोई समाचार नहीं है। हालात अचानक से नहीं बदलेंगे। मुझे लगता है कि आईपीएल हो पाएगा।' उन्होंने कहा, 'यह विश्व का एक बहुत बड़ा टूर्नामेंट है, इसलिए उम्मीद है कि कुछ हो पाएगा, शायद एक छोटा ही टूर्नामेंट हो।' बटलर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं। आईपीएल का 13वां सत्र 29 मार्च से गत विजेता मुंबई इंडियंस और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले के साथ शुरू होना था। मगर कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते इसे 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। अभी भी हालातों से लगता है कि आईपीएल 15 अप्रैल से शुरू होना भी काफी मुश्किल है। कोरोना वायरस के चलते विश्व कि सभी खेल गतिविधियों को रोक दिया गया है, यहां तक की टोक्यो ओलंपिक 2020 का आयोजन भी अब एक साल के बाद होगा। कोरोना के चलते विश्व भर में 21000 से ज्यादा मौतें अभी तक हो चुकी हैं। भारत में भी इसका प्रभाव दिन-प्रतिदिन बढ़ता नजर आ रहा है और अब तक 600 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 14 लोगों को जान से भी हाथ धोने पड़े हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दीपेश/मोनिका-hindusthansamachar.in