वैश्विक स्तर पर कोरोना के मामले बढ़ने पर पाकिस्तान ने जारी की नई ट्रैवल एडवाइजरी
वैश्विक स्तर पर कोरोना के मामले बढ़ने पर पाकिस्तान ने जारी की नई ट्रैवल एडवाइजरी 
दुनिया

वैश्विक स्तर पर कोरोना के मामले बढ़ने पर पाकिस्तान ने जारी की नई ट्रैवल एडवाइजरी

Raftaar Desk - P2

इस्लामाबाद, 31 अक्टूबर (हि.स.)। वैश्विक स्तर पर कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होने के कारण पाकिस्तान ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत कोरोना का टेस्ट कराए बिना पाकिस्तान में प्रवेश करने वाले देशों की संख्या 30 से घटाकर 22 कर दी है। सिविल एविएशन अथॉरिटी की ओर से जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार अब अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को 2 श्रेणियों में विभाजित किया गया है। ए श्रेणी में आनेवाले लोगों को कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट की जरूरत नहीं है जबकि बी श्रेणी के लोगों को पाकिस्तान की फ्लाइट में बोर्ड करने से 96 घंटे पहले कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य है। पाकिस्तान प्रशासन ने वैश्विक स्तर पर सिंगापुर, तुर्की, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, चीन और श्रीलंका और अन्य देशों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होने के कारण यह कदम उठाया है। यह अधिसूचना 6 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक प्रभावी रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in