भूटान में लॉकडाउन के कारण बंगाल के रास्ते भारत-भूटान व्यापार निलंबित
भूटान में लॉकडाउन के कारण बंगाल के रास्ते भारत-भूटान व्यापार निलंबित 
दुनिया

भूटान में लॉकडाउन के कारण बंगाल के रास्ते भारत-भूटान व्यापार निलंबित

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 12 अगस्त (हि.स.)। भूटान में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए किए गए लॉकडाउन के कारण पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के जयगांव के जरिए भारत और भूटान के बीच होने वाले व्यापार को रद्द कर दिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को यह जानकारी दी गई। अलीपुरद्वार के जिला अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को भूटामन में पूर्ण रूप से लॉकडाउन कर दिया गया है, जिसके बाद भारत के जयगांव और भूटान के फुएंटशोलिंग के बीच की सीमा के दरवाजे बंद कर दिए गए हैं। इसके मद्देनजर जयगांव के माध्यम से होने वाले व्यापार को पूर्ण रूप से रोक दिया गया है। हालांकि पश्चिम बंगाल के 3 जिले अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी और कलिम्पोंग भूटान के साथ एक सीमा साझा करते हैं। भूटान के साथ व्यापार का प्रमुख भाग जयगांव-फुएंटशोलिंग खंड के माध्यम से होता है। उल्लेखनीय है कि जयगांव सिलिगुड़ी के माध्यम से भूटान के शेष भारत के लिए एक प्रमुख प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करता है, जो सीमावर्ती कस्बे से लगभग 150 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in