बायोएनटेक कंपनी के सीईओ ने कहा, वायरस के नए प्रकार से निपटने में कारगर होगी वैक्सीन
बायोएनटेक कंपनी के सीईओ ने कहा, वायरस के नए प्रकार से निपटने में कारगर होगी वैक्सीन 
दुनिया

बायोएनटेक कंपनी के सीईओ ने कहा, वायरस के नए प्रकार से निपटने में कारगर होगी वैक्सीन

Raftaar Desk - P2

बर्लिन, 22 दिसम्बर (हि.स.)। जर्मनी की फार्मास्यूटिकल कंपनी बायोएनटेक के सीईओ उगुर सहीन ने मंगलवार को कहा है कि उन्हें विश्वास है कि यूके में कोरोना वायरस के मिले नए प्रकार के मामलों के खिलाफ लड़ने में उनकी कंपनी की वैक्सीन कारगर होगी। हालांकि आगे के अध्ययन को पूरी तरह से सुनिश्चित करने की जरूरत है। दरअसल, वायरस का नया प्रकार मुख्य रूप से लंदन और दक्षिण-पूर्वी इंग्लैंड में मिला है और यह बहुत तेजी से फैलता है। हालांकि इस बात का कोई संकेत नहीं मिला है कि यह ज्यादा गंभीर बीमारी फैलाता है। इस नए प्रकार के वायरस के फैलने के कारण यूरोप और आसपास के कई देशों ने यूके की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कते हुए सहीन ने कहा कि इस समय हमें यह नहीं पता है कि हमारी वैक्सीन वायरस के नए प्रकार से सुरक्षा देने में कितनी कारगर होगी। दरअसल, हाल ही में यूरोपीय संघ की ओर से वैक्सीन को प्रयोग करने की अनुमति दी गई है लेकिन वैज्ञानिक तौर पर यह संभावना अधिक है कि इस वैक्सीन की प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया भी नए वायरस वेरिएंट से निपट सकती है। उल्लेखनीय है कि बायोएनटेक की वैक्सीन अमेरिका की फार्मा कंपनी फाइजर के सहयोग से विकसित की गई है। इसके साथ साथ इसे 45 देशों में प्रयोग करने की अनुमति भी दी गई है। इन देशों में ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय यूनियन भी शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in