फ्रांस के हवाई हमले में अल कायदा के 50 से अधिक जिहादियों की मौत
फ्रांस के हवाई हमले में अल कायदा के 50 से अधिक जिहादियों की मौत 
दुनिया

फ्रांस के हवाई हमले में अल कायदा के 50 से अधिक जिहादियों की मौत

Raftaar Desk - P2

माली, 03 नवम्बर (हि.स.)। फ्रांस की सरकार की ओर से सेंट्रल माली में हवाई हमला करके अलकायदा से सम्बद्ध 50 से अधिक जिहादी मारे गए हैं। यह जानकारी सोमवार को फ्रांस ने दी है। फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली ने बताया कि यह हमला शुक्रवार को बुर्कीना फासो और नाइजर की सीमाओं के पास किया गया। फ्लोरेंस ने फ्रांस के नेतृत्व वाले एंटी जिहादी ऑपरेशन बरखाने का जिक्र करते हुए बताया कि बरखाने बल ने 30 अक्टूबर को माली में एक ऑपरेशन चलाया, जिसमें 50 से अधिक जिहादियों को निष्प्रभावी कर दिया और साथ ही हथियारों और अन्य सामग्री को जब्त भी कर लिया। इस दौरान 30 मोटरसाइकलें भी नष्ट की गईं। फ्रांस की सेना के प्रवक्ता कर्नल फ्रेडरिक बारब्री ने बताया कि चार आतंकवादियों को पकड़ा गया है। ये लोग सेना पर हमला करने वाले थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in