पेरू में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के तहत इमरजेंसी को 90 दिन के लिए बढ़ाया गया
पेरू में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के तहत इमरजेंसी को 90 दिन के लिए बढ़ाया गया  
दुनिया

पेरू में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के तहत इमरजेंसी को 90 दिन के लिए बढ़ाया गया

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 29 अगस्त (हि.स.)। पेरू में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होने के कारण इमरजेंसी को 90 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। सरकारी आदेश के अनुसार इस साल के जुलाई महीने तक कई क्षेत्रों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। इनमें मेट्रोपॉलिटन शहर लीमा और कालाओ भी शामिल है। आर्थिक गतिविधियों के फिर से शुरू होने के कारण जगह-जगह पर भीड़ एकत्रित होना मामलों में बढ़ोतरी से संबंधित हो सकती है। आदेश में यह भी कहा गया है कि लोग एक दूसरे के घर जाने से भी बचे। जिससे सक्रमण का खतरा कम हो सके। हिन्दुस्थान समाचार/सुप्रभा सक्सेना-hindusthansamachar.in