पीपीपी ने कहा- इमरान सरकार जनवरी 2021 में गिर जाएगी
पीपीपी ने कहा- इमरान सरकार जनवरी 2021 में गिर जाएगी 
दुनिया

पीपीपी ने कहा- इमरान सरकार जनवरी 2021 में गिर जाएगी

Raftaar Desk - P2

इस्लामाबाद, 29 अक्टूबर (हि.स.)। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ने बुधवार को कहा कि इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी की सरकार जनवरी 2021 में अपना बोरिया बिस्तर समेट लेगी और उसके जगह जनता की सरकार स्थापित होगी। मुख्य स्कर्दू बाजार में गिलगित बालटिस्तान के चुनाव के लिए हो रहे पार्टी कैंपेन के दौरान बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा आज समाज का हर वर्ग पीटीआई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है। गिलगित बालटिस्तान को अभी तक प्रांत का दर्जा नहीं दिया गया और यहां के लोगों पर केंद्र की पीटीआई सरकार ने अलग से टैक्स लगा दिया है। उन्होंने यह भी घोषणा कि राइट टू रूल ऑर राइट टू प्रॉपर्टी कैंपेन पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का ही है। उन्होंने आगे कहा कि 2018 के पाकिस्तान के चुनाव में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ही ऐसी है जिसने अपने मेनिफेस्टो में गिलगित बालटिस्तान के लोगों के हित की बात की थी। उन्होंने आगे कहा कि हमने ही गिलगित बालटिस्तान के लोगों के लिए अलग प्रांत की आवाज उठाई थी इसके साथ ही सीनेट में और पाकिस्तान के नेशनल असेंबली में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने की मांग की थी। हमारी पार्टी कभी भी गिलगित बालटिस्तान के लोगों के वोट चोरी होने नहीं देगी। गिलगित बालटिस्तान को अपने प्रांत बनाने के कार्य योजना के तहत पाकिस्तान ने 15 नवंबर को तथाकथित गिलगित बालटिस्तान विधानसभा क्षेत्र में चुनाव कराने की घोषणा की है। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी कुमार-hindusthansamachar.in